Home » आबकारी विभाग के लिए राजस्व लक्ष्य हासिल करना मुश्किल, वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन दिन शेष
छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग के लिए राजस्व लक्ष्य हासिल करना मुश्किल, वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन दिन शेष

कोरबा। वित्त वर्ष 2024-25 में आबकारी विभाग शासन से प्राप्त राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य पूरा होगा इसकी संभावना काफी कम है। अब तक कुल लक्ष्य से विभाग 27 करोड़ पीछे चल रहा है। विभाग को इस चालू वित्तीय वर्ष में 217 करोड़ 54 लाख राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य दिया गया है, जिसके मुकाबले अब तक की स्थिति में 189 करोड़ 67 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है, कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक लक्ष्य के करीब विभाग पहुंच जाएगा।

कोरबा का आबकारी विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 के समाप्त होने तक अपना राजस्व लक्ष्य हासिल कर पाएगा इसकी संभावना काफी कम है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में केवल तीन दिन का समय शेष रह गया है, लेकिन विभाग लक्ष्य से काफी दूर है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आशा सिंह ने बताया कि शासन से उन्हें 217 करोड़ 54 लाख राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य मिला था, जिसके मुकाबले अब तक की स्थिति में 189 करोड़ 67 लाख राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है। निर्धारित अवधी तक लक्ष्य हासिल हो जाए, इसके लिए विभाग पूरा जोर लगा रहा है, लेकिन तीन दिन के भीतर बाकी का राजस्व प्राप्त हो सके, इसकी संभावना कम है। अधिकारियों ने कहा है, कि लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास किया जा रहा है, वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक विभाग लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगा।

सहायक आयुक्त ने बताया कि 10 दुकान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। शासन ने 67 नई दुकानों को खोलने की घोषणा की है, हालांकि कोरबा में नई दुकानें नहीं खुलेंगी। वहीं प्रिमियम शराब दुकान की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर अधिकारियों ने संकेत दिए है। सरकार ने शराब की कीमतों में कमी करने की घोषणा की है। हालांकि यह कमी केवल अंग्रेजी शराब में होगी।

Search

Archives