दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर बाल सुधार गृह से तीन अपचारी बालक फरार हो गए। एक साल में बाल सुधार गृह से अपचारी बालकों के भागने की यह तीसरी घटना है, जो महिला बाल विकास पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। आखिर बाल सुधार गृह से बच्चे क्यों बार-बार फरार हो रहे हैं। कहीं बच्चों को बाल सुधार गृह में प्रताड़ित तो नहीं किया जा रहा है, ये बड़ा सवाल अब खड़ा हो गया है। पहले नौ फिर सात अब तीन अपचारी बालक भागने में कामयाब हुए हैं। पहले फरार हुए बालकों में एक-दो की ही वापसी हो पाई है।
पूर्व में भागे हुए बालको में कई नक्सल मामलों में भी शामिल बालक थे, जिनको सुधार गृह में रखा गया था। इस बार फरार हुए बालक खिड़की से भागने में कामयाब हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक चौकीदार को टायलेट में व एक को रूम में बंद कर दिया और भाग निकले। बार-बार हो रही घटनाओं से बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं। दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित जिला है। बाल सुधार गृह में बाल संघम में रह रहे हैं, कभी भी यहां महिला बाल विकास की लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती है।