Home » किन्नरों के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले दूसरे गुट के तीन किन्नर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

किन्नरों के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले दूसरे गुट के तीन किन्नर गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे पुराने विवाद पर पिछले दिनों खूनी संघर्ष सामने आया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर धारदार हथियार को भी जप्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया साकीर हुसैन उर्फ हाजी निवासी आयुष पैलेस के सामने सिरगिट्टी 28 जनवरी की रात करीब 10 बजे श्रेया श्रीवास के साथ खाना खा रहे थे। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर रजिया, वैष्णवी यादव, रूपा धु्रव व अन्य के द्वारा घर का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान एकराय होकर रॉड, डंडा और धारदार हथियार से वार कर गंभीर चोट पहुंचाया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

विवेचना के दौरान प्रार्थिया और श्रेया श्रीवास का बयान लेकर आरोपियों की पतासाजी कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या की नीयत से प्रार्थिया व श्रेया के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपियों से घटना के समय प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त कर आरोपियो ंको विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन, सउनि शीतल प्रसाद त्रिपाठी, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, केशव मार्को एवं विरेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।