Home » मिनी गोवा में नहाने के दौरान बह गए तीन दोस्त, फिर ऐसे बची तीनों की जान
छत्तीसगढ़

मिनी गोवा में नहाने के दौरान बह गए तीन दोस्त, फिर ऐसे बची तीनों की जान

जगदलपुर। चित्रकोट जलप्रपात के एक किमी पहले कच्चे मार्ग के रास्ते में पड़ने वाले मिनी गोवा में नहाने के दौरान तीन दोस्त बह गए। जान बचाने के लिए उसने नदी के बीच बड़े पत्थर को पकड़ लिया। वहीं, युवकों को बहता देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद वहां पहुंची SDRF की टीम ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर के तीन युवक जिसमें चेतन बघेल 25 वर्ष, लखेश्वर बघेल 30 वर्ष व नितेश कुमार कुर्रे 28 वर्ष सहित अन्य लोग मंगलवार की शाम को मिनी गोवा में नहाने के लिये गए हुए थे। नहाते समय पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों बहने लगे। बहने के दौरान नदी के बीच स्थित पत्थर को युवकों ने पकड़ लिया और मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

घटना की जानकारी लगते ही नगर सेनानी संतोष मार्बल तत्काल ही एसडीआरएफ की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। टॉर्च की रोशनी में जवानों ने 400 मीटर की दूरी को तय करते हुए रात करीब 12 बजे तीनों दोस्तों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।