Home » आरक्षक भर्ती की तैयारी कर रही 3 युवतियों को ट्रेलर ने कुचला, सुबह दौड़ लगाने निकली थीं
छत्तीसगढ़

आरक्षक भर्ती की तैयारी कर रही 3 युवतियों को ट्रेलर ने कुचला, सुबह दौड़ लगाने निकली थीं

सक्ती। जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीन युवतियों को कुचल दिया। तीनों आरक्षक भर्ती की तैयारी कर रही थीं। तीनों सुबह सड़क पर दौड़ लगाने निकली थीं। दुर्घटना में सभी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं, ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया है।

सक्ती के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम मुक्ताराज निवासी बिंदिया बरेठ (21), उसकी भाभी आकांक्षा बरेठ (22) और सहेली सीमा भैना (22) आरक्षक भर्ती की तैयारी कर रही थीं। जिसके लिए रोज सुबह दौड़ने लगाने के लिए जातीं थीं। रविवार सुबह करीब 5 बजे दौड़ लगाने के बाद सड़क किनारे पैदल चल रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीनों को रौंद दिया, जिससे सभी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना बाराद्वार पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। वहीं, अज्ञात ट्रेलर वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। इधर, हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Search

Archives