Home » आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से तीन मासूम घायल, पुलिस घटनास्थल पहुंची
छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से तीन मासूम घायल, पुलिस घटनास्थल पहुंची

तिल्दा-नेवरा। तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोइरझीटी स्थित आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से तीन मासूम बच्चे घायल हो गए हैं। बच्चों को तिल्दा अस्पताल भेजा गया है। बुधवार की सुबह यह घटना घटी है। आंगनबाड़ी का भवन काफी जर्जर हो चुका है। बताया जा रहा है कि छत में बंदर कूद रहे थे। इसी दौरान अचानक छज्जा भरभराकर बच्चों को उपर आ गिरा। 3 बच्चों को चोटे आई हैं। घायल तीनों बच्चों को तिल्दा अस्पताल भेजा गया है। इधर ग्रामीणों ने घटना के बाद सरपंच पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सरपंच चित्रसेन बंजारे से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि भवन जर्जर है और इसकी सूचना उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय तिल्दा में पहले ही दे चुकी है। बहरहाल घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है, वहीं ग्रामीण भी काफी सहमे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची है। जनपद पंचायत तिल्दा के सीइओ से उनके मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

Search

Archives