Home » कट्टा दिखाकर ज्वेलरी शॉप में लूट : बाइक सवार तीन बदमाशों ने 5 करोड़ रूपए की जेवरात लूटकर हुए फरार
छत्तीसगढ़

कट्टा दिखाकर ज्वेलरी शॉप में लूट : बाइक सवार तीन बदमाशों ने 5 करोड़ रूपए की जेवरात लूटकर हुए फरार

बलरामपुर /रामानुजगंज। कट्टा दिखाकर बदमाशों ने दिनदहाड़े 5 करोड़ रूपए के ज्वेलरी की लूट की है। लूटेरे करीब 8 किलो सोना लूटकर फरार हो गए हैं। घटना दोपहर करीब 1 बजे राजेश ज्वेलर्स दुकान में घटित हुई।

मिली जानकारी के रामानुजगंज नगर पालिका चौक पर राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। राजेश ज्वेलर्स की दुकान पर दोपहर करीब 1 बजे तीन बाइक सवार पहुंचे। इस दौरान ज्वेलर्स संचालक राजेश सोनी ग्राहकों को ज्वेलरी दिखाने में व्यस्त थे। इतने में तीनों में से एक ने कट्टा निकाल लिया और सोने के ज्वेलरी अपने हवाले करने कहा।

लूटेरों को देखते ही संचालक राजेश सोनी ने प्रतिवाद करने की कोशिश की लेकिन लूटेरों ने उसके सिर पर कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद सोने-चांदी के आभूषण को बैग में भरना शुरू कर दिया। दुकान में तीन ग्राहक भी थे जिनका मोबाइल भी लूटेरों ने लूट लिया और जान से मारने की धमकी दी। कुछ ही मिनटों में करीब 5 करोड़ की ज्वेलरी बैग में भरकर बदमाश फरार हो गए।

लूटेरों के जाते ही राजेश सोनी ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, वहीं पुलिस नाकेबंदी कर लूटेरों की पता-तलाश में जुट गई है। बताया गया कि करीब 8 किलो सोने के ज्वेलरी लेकर फरार हुए हैं। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रूपए आंकी गई है। राजेश सोनी नगर पंचायत के पार्षद भी हैं। जिले में उनकी यह सबसे बड़ी दुकान है। इसके अलवा बलरामपुर में भी एक दुकान है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, वहीं नाकेबंदी भी की गई है।