Home » महिला सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़

महिला सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक महिला सहित 3 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। समर्पित तीनों नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और सुकमा में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है।
तोंगपाल एसडीओपी तोमेश वर्मा ने बताया कि सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती मार्जुम इलाके में सक्रिय 3 नक्सलियों ने बिना हथियार के एसडीओपी तोंगपाल तोमेश वर्मा और सीआरपीएफ 227 के सहायक कमाण्डेन्ट राजेश कुमार पांडेय के समक्ष सरेंडर किया है। समर्पित नक्सली कवासी चैतो केएमएस सदस्य, माड़वी हांदा आरपीसी कोषाध्यक्ष, माड़वी पोज्ज़ा प्लाटून मिलिशिया सदस्य सभी तोंगपाल क्षेत्र के निवासी हैं। तोंगपाल एसडीओपी ने बताया कि समर्पित नक्सली तोंगपाल क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे, तीनों नक्सलियों के लिए पुलिस की मुखबिरी करते थे।

Search

Archives