Home » इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी स्पर्धा में महासमुंद के तीन खिलाड़ियों का रहा दबदबा
छत्तीसगढ़

इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी स्पर्धा में महासमुंद के तीन खिलाड़ियों का रहा दबदबा

महासमुंद। रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन धनेली रायपुर में 20 अक्टूबर को अंतर महाविद्यालयीन तीरदांजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 10 महाविद्यालयों के खिलाड़ी शामिल हुए। जिले से एवन कुमार साहू तीरंदाजी प्रशिक्षक खेलों इंडिया सेंटर भोरिंग महासमुंद निर्णायक समिति में शामिल रहे।

आयोजन में इंडियन राउंड, रिकर्व राउंड व कंपाउंड राउंड की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महासमुंद जिले के बाल आश्रम बिहाझर से पिरित राम साहू ने इंडियन राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल आश्रम बिहाझर से ही भोज राम ठाकुर संस्था शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद महाविद्यालय बागबाहरा ने इंडियन राउंड में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, बाल आश्रम बिहाझर से ही नरेश कुमार संस्था शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा ने रिकर्व राउंड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम से प्रतिनिधित्व करेगें।

इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा में चयनित होने पर ख्याति शर्मा प्राचार्य व प्रमेश खरे स्पोर्ट्स ऑफिसर रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट रायपुर, कैलाश मुरारका अध्यक्ष छत्तसीगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन, मनोज धृतलहरे खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, पूर्णेद्र चंद्राकर छात्रावास अधीक्षक बाल आश्रम बिहाझर, डॉ विकास अग्रवाल सचिव जिला तीरंदाजी संघ महासमुंद, प्राचार्य सेजेस मधु सिरमौर, अरविंद छावड़ा, रंजीत कौर, भोपाल बंजारा, हीरा सिंह नायक, शैलेष शुक्ला, सुभाष चंद्राकर इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया है।