Home » आटे और धान की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 51 लाख का ये अवैध सामान, तीन तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

आटे और धान की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 51 लाख का ये अवैध सामान, तीन तस्कर गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर पर पुलिस ने तीन शराब तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 51 लाख 26 हजार 400 रूपए का शराब जप्त किया है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र की है।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से भारी मात्रा में शराब ट्रक से लाई जा रही है। जिसे छत्तीसगढ़ के किसी इलाके में खपाने की तैयारी है। जिसके बाद सीजी-ओडिशा बॉर्डर पर नगरनार पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। कुछ देर बाद ओडिशा की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। रुकवाकर तलाशी ली गई।

ट्रक में आटे और धान की बोरियां भरी हुई थीं। जब इन बोरियों को नीचे उतरवाया गया तो ट्रक में शराब की 42 पेटी मिली। जिसमें 7 हजार लीटर शराब भरी हुई थी। बरामद किए गए शराब की अनुमानित कीमत 51 लाख 26 हजार 400 रूपए आंकी गई है। पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुकेश कुमार यादव 21वर्ष, अजय कुमार 27 वर्ष बताया है। ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। तीसरा युवक दीपू मंडल 21 वर्ष जो झारखंड का रहने वाला है।