Home » तीन टीआई और एक एसआई इधर से उधर
छत्तीसगढ़

तीन टीआई और एक एसआई इधर से उधर

धमतरी। कामकाज में कसावट लाने पुलिस विभाग में फेरबदल किए गए हैं। एसपी प्रशांत ठाकुर ने तीन टीआई और एक एसआई को इधर से उधर किया है। सन्नी दुबे को रूद्री का प्रभारी बनाया गया है, वहीं शरद ताम्रकार को भखारा का और निरीक्षक राजेश जगत को बोराई का थाना प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव को मगरलोड का थाना प्रभारी बनाया गया है।

Search

Archives