Home » त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रशांत विश्वकर्मा किए गए निलंबित, ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप
छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रशांत विश्वकर्मा किए गए निलंबित, ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान लापरवाही के आरोप में प्रशांत विश्वकर्मा सहायक ग्रेड 3 निलंबित कर दिए गए हैं। पंचायत चुनाव के दौरान मतदान अधिकारी क्रमांक 2 के रूप में नेवसा ग्राम पंचायत में तैनाती थी , मतदान के दौरान ड्यूटी हावर में शराब पीने के आरोप में निलंबित किए गए हैं।

पंचायत चुनाव के पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए प्रशासन ने गौरेला विकासखंड के नेवसा में मतदान अधिकारी क्रमांक 2 प्रशांत विश्वकर्मा को सस्पेंड कर दिया, प्रशांत विश्वकर्मा मतदान के दौरान ड्यूटी आवर में शराब का सेवन किए हुए थे। जब सेक्टर अधिकारी भ्रमण पर थे, उस दौरान प्रशांत विश्वकर्मा को शराब पिया हुआ देखकर एवं ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद उनके द्वारा लापरवाही बरतने की रिपोर्ट उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को दी।

रिटर्निंग ऑफिसर ने शासकीय कर्मचारी के इस कृत्य को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर के पास लिखित रूप में पहुंचाया,  जिसके बाद जिला कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए  सहायक ग्रेड 3 प्रशांत विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया।

Search

Archives