नदी में डूबने की संभावना
कोरबा। कोरबा जिले में एक रहस्यमयी घटना सामने आई है। तीन युवक नदी से लापता हो गए हैं। नदी किनारे उनके कपड़े मिले हैं।
बताया जा रहा है दर्री के सीएसीईबी पश्चिम क्षेत्र से तीन युवक 3 फरवरी सोमवार की सुबह करीब 11 बजे घर से घूमने जाने के नाम पर निकले थे और अचानक लापता हो गए। परिजनों रिश्तेदारों ने खोजबीन के बाद युवकों का पता नहीं चलने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मंगलवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्र. 51 डांडपारा के किनारे गुजरी हसदेव नदी के डूबान क्षेत्र में कुछ युवकों का कपड़ा, जूता, दो पहिया वाहन, मोबाइल लावारिश पड़ा है। मौके पर मिले कपड़े और वाहन को परिजनों ने अपने बच्चों का होना बताया। लापता युवकों के नदी में डूब जाने की संभावना जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची दर्री पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है। गोताखोरों की टीम बुलाई गई है जो लापता युवकों को नदी में तलाश करेगी। घटना स्थल पर कॉलोनी वासियों ओर परिजनों की भीड़ लगी हुई है।
लापता युवकों के बारे में मिली जानकारी अनुसार आशुतोष सोनीकर, पिता मुरलीधर सोनिकर 18 वर्ष, सागर चौधरी पिता महेंद्र चौधरी 28 वर्ष हैं। ये दोनों सीएसईबी कॉलोनी के निवासी है, वहीं तीसरा युवक बजरंग प्रसाद 19 वर्ष अयोध्यापुरी का निवासी बताया जा रहा है।