Home » तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला
छत्तीसगढ़

तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला

खैरागढ़। तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में घायल बुजुर्ग को अस्पताल दाखिल कराया गया है, जहां उसका ईलाज जारी है। मामला खैरागढ़ क्षेत्र के मंडला टोला का है।
बताया जा रहा है कि खैरागढ़ क्षेत्र के मंडला टोला इलाके में पिछले तीन दिनों से तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य चल रहा है। मंडला टोला गांव के 70 से ज्यादा संग्राहक हर रोज की तरह तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए हुए थे। इसी बीच बाघ ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीण जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, फिर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के शोर-शराबे को सुनकर बाघ वहां से भाग गया। हमले में घायल बुजुर्ग को चोटें आई है। घायल ग्रामीण बैसाखू छेदैया को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है, जहां ईलाज जारी है।

Search

Archives