Home » युवक की प्रताड़ना से तंग युवती ने जहर सेवन कर दी जान, ग्राम कनकी की घटना, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़

युवक की प्रताड़ना से तंग युवती ने जहर सेवन कर दी जान, ग्राम कनकी की घटना, मामला दर्ज

कोरबा। उरगा थाना के ग्राम कनकी में 18 वर्षीय युवती ने जहर सेवन कर जान दे दी। वह पास के गांव में रहने वाले युवक से परेशान थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम कनकी निवासी प्रिया मांझी 18 वर्ष पंतोरा के बिट्टू श्रीवास नामक युवक की हरकतों से परेशान चल रही थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक एकतरफा प्रेम में युवती को परेशान करता था। वह लगातार युवती के घर आना जाना कर रहा था। जिससे वह त्रस्त हो चुकी थी। आखिरकार युवती ने जहर सेवन कर अपनी जान दे दी। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच में जो भी तथ्य प्राप्त होगे, उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

Search

Archives