Home » शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस ने निकाला फ्लेगमार्च, निर्भिक होकर मतदान की अपील…
छत्तीसगढ़

शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस ने निकाला फ्लेगमार्च, निर्भिक होकर मतदान की अपील…

कोरबा। लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों और अर्धसैनिक बल द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया।

लोकसभा चुनाव के दौरान किसी तरह का व्यवधान निर्मित न हो इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है और मतदाताओं से निर्भिक होकर वोट डालने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने अपने चौकी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ पुलिस की टीम ने मानिकपुर से मुख्य मार्ग होते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया।

पुलिस के जवानों ने बताया, कि एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर उनके द्वारा लगातार अपने क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आते जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस लोगों से निर्भिक होकर मतदान की अपील भी कर रही है।