Home » टमाटर हो सकता है और लाल! आखिर क्यों बिक रहा इतना महंगा?
कोरबा छत्तीसगढ़

टमाटर हो सकता है और लाल! आखिर क्यों बिक रहा इतना महंगा?

रायपुर/कोरबा। इन दिनों देश के साथ ही जिले में भी टमाटर का भाव बढ़ा हुआ है। कीमतें आसमान छू रही है। अगर हम बात करें तो टमाटर के साथ ही अन्य सब्जियां भी काफी महंगे हैं, लेकिन इन सभी की तुलना में टमाटर बहुत ज्यादा ही लाल है। कुछ हफ्ते पहले जो टमाटर 40 से 50 रूपए प्रति किलो बिक रहा था। आज वही टमाटर देश के विभिन्न जगहों पर 100-150 रूपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है। कोरबा जिले की बात करें तो मार्केट में टमाटर 100 रूपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। बढ़े दाम के कारण लोग टमाटर को देखते ही मुंह फेर ले रहे हैं, कुछ तो गिनती के 3-4 टमाटर लेकर उसकी कीमत अदा कर आगे बढ़ जा रहे हैं। देश के महानगरों में तो टमाटर की खुदरा कीमत 155 रूपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर टमाटर इतना महंगा क्योें है? इसकी कीमत कब तक गिरेगी?

0 एक माह में कीमतें होंगी सामान्य
पिछले दो हफ्तों में उत्पादक राज्यों से आपूर्ति बाधित हुई है जिसके कारण टमाटर इतना लाल हो गया है। कटाई व परिवहन प्रभावित हुआ है। इसके अलावा मौसम की मार ने इसकी कीमत बढ़ा दी है। भारी बारिश से फसलों कांे नुकसान पहुंचा है जिसका असर दिख रहा है। सरकार का कहना है कि कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी एक मौसमी घटना है और यह अगले 15 दिनों में कम हो जाएगी और एक माह में सामान्य होने की उम्मीद जताई है।