पचपेड़ी। थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा निवासी कार्तिक पटेल पिता बड़कू पटेल 40 साल अपने भतीजे शिवा पटेल पिता तिहारू पटेल 24 वर्ष के साथ सुबह 10.30 बजे साईकिल से अपने मौसा ससुर के यहां ग्राम गोपालपुर घूमने गए थे। कार्तिक और शिवा 3.30 बजे वापस ग्राम जोंधरा लौट रहे थे। ग्राम गोपालपुर मोड़ के पास दोनों पेशाब के लिए रूके। इसी दौरान ग्राम परसोड़ी की तरफ से तेज गति से ट्रैक्टर सीजी 11 बीजी 5774 के चालक ने सड़क किनारे खड़े शिवा पटेल को जोरदार ठोेकर मार दिया। जिससे शिवा पटेल के सिर और सीने में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली आगे जाकर पलट गई। इसके बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। चाचा कार्तिक और आसपास के लोग शिवा को लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शाम होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। सुबह पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।