बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार हाइवा चालक ने एक बाइक सवार युवक को बुरी तरह से रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रेत से लोड हाइवा क्रमांक सीजी 04 एलक्यू 8995 दोपहर 1.30 बजे के आसपास सेन्दरी से मोपका की ओर जा रहा था। इसी दौरान सीपत चौक से राजकिशोर नगर की ओर जा रहे बाइक क्रमांक सीजी 10 ईएन 3710 में सवार संजय कुर्रे पिता सोनदास कुर्रे निवासी पीपरतराई कोटा को हाइवा चालक ने ठोकर मार दिया। युवक गिरकर हाइवा के नीचे आकर चक्के में फंस गया। हाइवा पिछले चक्के में घसीटते हुए उसे कुछ दूर तक ले गया। बुरी तरह चोटिल होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हाइवा के चालक को पकड़ लिया है।