Home » दर्दनाक हादसा : कर्मचारियों से भरी बस 50 फिट गहरी खाई में गिरी, 12 की मौत, 15 घायल
छत्तीसगढ़

दर्दनाक हादसा : कर्मचारियों से भरी बस 50 फिट गहरी खाई में गिरी, 12 की मौत, 15 घायल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। डिस्टलरी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस 50 फिट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोग कर्मचारियों को बचाने के प्रयास में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर घायलों को बस से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल एम्स अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार हादसे में 12 कर्मचारियों की मौत हो गई है। मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-दुर्ग रोड पर मंगलवार की रात कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। इससे पहले 14 लोगों की मौत होने की सूचना थी। बताया जा रहा है कि हादसें में 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर है।

प्रधानमंत्री ने जताई अपनी संवेदना

छत्तीसगढ़ में हुए दुखद सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने हादसे को अत्यंत दुखद बताते कहा कि जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रधानमंत्री ने मृतक के पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया, वहीं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। स्थानीय प्रशासन की निगरानी में राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद करने की बात कहीं है।