Home » सड़क दुर्घटना में दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत, ट्रेलर चालक फरार
छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत, ट्रेलर चालक फरार

कबीरधाम । सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर शाम कुकदूर थाना क्षेत्र के पोलमी गांव के पास की है। कुकदूर थाना से मिली जानकारी अनुसार, बाइक क्रमांक CG -09-JJ- 4876 पर छोटू उर्फ छोटे लाल 15  वर्ष व जगतू मरावी 14 वर्ष दोनों निवासी ग्राम आगरपानी थाना कुकदूर जिला कबीरधाम अपने घर आ रहे थे।

इसी दौरान कुकदूर की तरफ से आ रही ट्रेलर क्रमांक CG -07-BL-6817 ने अपने चपेट में ले लिया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रेलर में बाइक फंस गई थी, जो 300 मीटर तक घसीटते ले गया। दोनों नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फरार ट्रेलर चालक की पतासाजी की जा रही है।

Search

Archives