Home » दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रेलर और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़

दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रेलर और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत

रायगढ़। शुक्रवार की रात उर्दना तिराहे के पास ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का शरीर कई टुकड़ों में अलग-अलग हो गया। मृतक युवक मोटर मैकेनिक का कार्य करता था।

मामला कोतरारोड थाना अंतर्गत उर्दना तिराहे से वृंदावन चौक का है, जहां शुक्रवार की रात सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक का शरीर ट्रेलर के पहिए के नीचे इस कदर फंस गया कि रस्सी के सहारे टुकड़ों को निकालना पड़ा। हादसे की सूचना पाकर कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निकालने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।