Home » ट्रेलर ने मारी बाइक सवार दंपती को ठोकर, पत्नी की मौत, पति जिंदगी और मौत से जूझ रहा
छत्तीसगढ़

ट्रेलर ने मारी बाइक सवार दंपती को ठोकर, पत्नी की मौत, पति जिंदगी और मौत से जूझ रहा

कोरबा। खदान क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं। बीती रात दीपका थाना अंतर्गत सिरकी मोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक में सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक में पीछे बैठी सिरकी निवासी महिला अकेली बाई सिरोठिया 50 वर्ष की मौत हो गई, वहीं बाइक चालक वीर सिंह 55 वर्ष गंभीर हो गया। उन्हें एसईसीएल के विभागीय चिकित्सालय में दाखिल कराया गया, जहां से न्यू कोरबा हास्पिटल रेफर किया गया है। दंपती परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम से रात 12.30 बजेग्राम सिरकी लौट रहे थे। ठोकर मारने के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। दीपका पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives