रायगढ़। नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने पल्सर बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने एक दोस्त के साथ सब्जी लेने के लिए निकला था। घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम बिजारी निवासी नरेंद यादव आत्मज लहरू राम (20 वर्ष) एसईसीएल की ठेका कंपनी में काम करता था। बुधवार अपरान्ह लगभग 1 बजे अपने दोस्त कृष्णा माझी के साथ गांव से पल्सर बाइक क्रमांक-सीजी 13 एयू 9293 से सब्जी लेने घरघोड़ा के लिए निकला था। बाईक चालक नरेंद्र अपने साथी कृष्णा को लेकर टेरम के आगे तालाब के पास पहुंचा था। इसी दौरान तेजी से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क पर गिरे नरेंद्र के बाएं जांघ और कमर के ऊपर से पार हो गया। हादसे में बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। नरेंद्र के सिर एवं अंदरूनी चोटें आने पर वह रक्तरंजित हालत में पड़ा रहा। राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर दुर्घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को नजदीकी घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने कृष्णा का प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। घरघोड़ा पुलिस ने धारा 279, 337, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अज्ञात ट्रेलर चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सड़क में शव रखकर 4 घंटे हुआ चक्काजाम
गुरूवार की सुबह जिला चिकित्सालय से शव मिलने के बाद यादव परिवार के लोग एम्बुलेंस से बिजारी के लिए निकले। शाम लगभग 4 बजे घटनास्थल टेरम पहुंचने पर एम्बुलेंस से शव को उतारा और सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिवार के लोगों का कहना था कि नरेंद्र घर का कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। शोकाकुल परिजनों ने परिवार के सदस्य को
एसईसीएल में नौकरी की मांग रखी।
सूचना मिलते ही एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देश पर घरघोड़ा पुलिस के साथ तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर तथा तहसीलदार श्री जिंदल मौके पर पहुंचे। चक्काजाम करने वालों को समझाईश दी। तात्कालिक आर्थिक सहायता के तौर पर 25 हजार देने की पहल की। रात करीब 8 बजे चक्कजाम समाप्त हुआ।