रायपुर। फिल्म द केरला स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर फिल्म बस्तर- द नक्सल स्टोरी का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित एक मॉल में किया गया। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान अभिनेत्री अदा शर्मा समेत फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद रही। इस फिल्म में बस्तर में नक्सलवाद और फोर्स के बीच का संघर्ष दिखाया जाएगा। साथ ही ऐसे मुश्किल हालात में गांव वालों की परेशानी, नक्सलियों की जनअदालत, सलवा जुडूम समेत इससे जुड़े दूसरे सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे।
नक्सलवाद और फोर्स के बीच लड़ाई
अदा शर्मा इस मूवी में लीड रोल में हैं। इससे पहले मूवी के दो टीजर और पोस्टर रिलीज किए गए थे। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा को बेजोड़ अंदाज में देखा जा सकता है। मेकर्स ने कहा कि दर्शकों को लुभाने वाले सभी एलीमेंट से भरपूर ये फिल्म उन्हें एंटरटेन करने की क्षमता रखती है।
ताड़मेटला और झीरम घटना का भी जिक्र
ट्रेलर में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों को मारने की दिल दहला देने वाली घटना को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से जेएनयु में देश के जवानों की मौत पर जश्न मनाया जाता है। इंसानों को काटने के सीन से लेकर राष्ट्रगान पर बच्चों को जलाए जाने, झीरम कांड और निर्दोष लोगों को फांसी पर लटकाए जाने का मंजर भी ट्रेलर में दिखाया गया है। पहले टीजर में आईपीएस के किरदार में एक्ट्रेस अदा शर्मा कहती दिख रही हैं कि बस्तर में हमारे 76 जवान शहीद हुए थे और देश की प्रतिष्ठित संस्था जेएनयु में इसका जश्न मनाया गया था। बस्तर में भारत के टुकड़े करने की नक्सली साजिश रच रहे हैं और बड़े शहरों में बैठा नेटवर्क उनका साथ दे रहा है। कहां से आती है ऐसी सोच।
15 मार्च को देशभर में रिलीज होगी फिल्म
फिलहाल मेकर्स ने फिल्म का पूरा टीजर अभी लॉन्च नहीं किया है। अभी तक इसके सिर्फ 2 पार्ट आए, जिनमें सिर्फ डायलॉग हैं। पोस्टर भी कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था। 15 मार्च को देशभर के सैकड़ों स्क्रीन्स पर मूवी लगेगी। साल 2023 में आई द केरल स्टोरी की सक्सेस के बाद अब इस साल बस्तर-द नक्सल स्टोरी आ रही है।
दबंग आईपीएस के रोल में अदा शर्मा
कुछ दिन पहले फिल्म का 54 सेकेंड का पहला टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें एक्ट्रेस अदा शर्मा दबंग आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन के किरदार में नजर आ रही हैं। टीजर के पहले पार्ट में अदा शर्मा अपने डायलॉग से नक्सलियों को सीधी चुनौती देती नजर आ रही हैं।