कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग पर गुरूवार की सुबह ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। वाहन चालकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। विदित हो कि कोरबा-चांपा मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है। इस वजह से चांपा की ओर जाने वाले अधिकांश वाहन चालक अब अपनी दिशा बदल रहे है। वाहन अब भैसमा, तिलकेजा होकर या फिर पंतोरा से होकर चांपा की ओर जाने लगे हैं।
इधर लगातार हो रही बारिश की वजह से कोरबा-चांपा मार्ग कीचड़ से सराबोर हो गया है। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कीचड़ और गड्ढों की वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ट्रेलर भी सड़क पर निर्मित गड्ढों की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। अभी यह बता पाना मुश्किल है कि सड़क का निर्माण कब तक पूरा हो जाएगा।