Home » ट्रेन हादसा: बिलासपुर स्टेशन में स्टॉपर तोड़कर प्लेटफार्म में घुसा इंजन… मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़

ट्रेन हादसा: बिलासपुर स्टेशन में स्टॉपर तोड़कर प्लेटफार्म में घुसा इंजन… मचा हड़कंप

बिलासपुर। मंगलवार की शाम 7 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर एक इंजन अनियंत्रित हो गया। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बड़ी लापरवाही जरूर हुई है।

बताया जा रहा है कि शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची थी, जहां कोच से इंजन को अलग करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच अनियंत्रित इंजन डेड एंड पर लगे स्टॉपर को तोड़ते हुए प्लेटफार्म में जा घुसा, जिससे प्लेटफार्म का वह हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वक्त प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। जिसकी वजह से हड़कंप मच गया। बहरहाल इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर हादसा किस वजह से हुआ है या फिर लापरवाही बरती गई है।

Search

Archives