बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर- कटनी रेलखंड पर खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशन के बीच सुबह 11.11 बजे एक मालगाड़ी का अप लाइन में पटरी से उतर गई। इसके बाद इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हो गया। रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया है। इस मार्ग में परिचालन बाधित होने की वजह से कई यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।
गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ़़़ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – 25 नवंबर 2024 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- गोंदिया- जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग एमसीटीएम उधमपुर एक्सप्रेस – जोकि आज दुर्ग स्टेशनसे एमसीटीएम उधमपुर के लिए छूटेगी, को परिवर्तित मार्ग दुर्ग -गोंदिया -जबलपुर,-कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है।
यात्री सुविधा हेतु हेल्प बूथ की स्थापना बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया इत्यादि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर की गई है।
बिलासपुर हेल्प लाइन नंबर 9752441105 एवं 1072