Home » कोरबा से पेंड्रा की यात्रा हुई आसान, पंकज बस सर्विस की मिली सुविधा, शहरों का ट्रेन कनेक्शन भी
छत्तीसगढ़

कोरबा से पेंड्रा की यात्रा हुई आसान, पंकज बस सर्विस की मिली सुविधा, शहरों का ट्रेन कनेक्शन भी

कोरबा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों बसों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पंकज बस सर्विस ने बालको से पेंड्रा रोड के लिए नई बस की सुविधा प्रारंभ की है।

पंकज बस सर्विस के संचालक विकास गोयल ने बताया कि पंकज बस कोरबा बालको से प्रारंभ होकर जमनीपाली, कटघोरा, पसान, जटगा, तुमान, लैगा से कोटमी होते हुए पेंड्रा पहुंचेगी।

बस का निर्धारित समय बालको से सुबह छूट 04ः05, कोरबा से 04ः30, कटघोरा से 05ः55, पेंड्रा रोड पहुंच 10ः00 बजे व पेंड्रा रोड से छूट 11ः25, बालको पहुंच 05ः20। यात्रियों की सुविधा के लिए अमरकंटक, डिंडोरी, अनूपपुर, मनेन्द्रगढ़, मरवाही, बैकुंठपुर का बस कनेक्शन रहेगा। इसी तरह ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बिलासपुर, इंदौर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल का कनेक्शन मिलेगा।

Search

Archives