Home » ट्रीवार्डस फाउंडेशन ने प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर में किया पौधारोपण
छत्तीसगढ़

ट्रीवार्डस फाउंडेशन ने प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर में किया पौधारोपण

कोरबा। ट्रीवार्डस फाउंडेशन द्वारा शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा में सोमवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल प्रांगण में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अपने नाम का एक पौधा स्कूल प्रांगण में रोपित किया। साथ ही पौधों में पानी देकर संरक्षण का संकल्प लिया।

ज्ञात हो कि ट्रीवार्डस फाउंडेशन द्वारा 800 करोड़ पौधों के रोपण का ऐतिहासिक संकल्प लिया गया है। पौधारोपण की शुरूआत हो चुकी है। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पौधारोपण का कार्य सतत रूप से जारी है। इसी तरह जिले के विभिन्न स्कूल प्रांगण में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया जा चुका है। इसी कड़ी में सोमवार को ट्रीवार्डस फाउंडेशन द्वारा शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने अपने नाम का एक-एक पौधा रोपित कर संरक्षण का संकल्प लिया। स्कूल प्रबंधन ने ट्रीवार्डस फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण कार्य की प्रशंसा की गई। अंत में स्कूल प्रबंधन पदाधिकारियों को ट्रीवार्डस फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में देवेंद्र सिंह पाटले सहायक संचालक, श्रीमती कौशांबी गभेल मंडल संयोजक, श्रीमती मोनिका राय, रजनी साहू, ज्योति शर्मा, ज्योति निर्मलकर, श्री मोहित, श्री अमित, श्री आजाद, केतन कश्यप, श्री सूरज, श्री विक्रात उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य गौरव शर्मा द्वारा स्कूल के बच्चों को पौधारोपण के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीत झा, अजय दुबे, लक्ष्मी खूंटे, ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन की ओर से गनेश महंत, अमित साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।