कोरबा। ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन द्वारा एसईसीएल कॉलोनी पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद इंगलिश स्कूल में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल प्रांगण में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षकों व छात्रों ने अपने नाम का एक पौधा लगाया। साथ ही पौधों के बड़े होने तक संरक्षण का संकल्प लिया।
प्राचार्य विवेक लांडे द्वारा ट्रीवार्ड फाउंडेशन के वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्य की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि ट्रीवार्ड फाउंडेशन के 800 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य चुनौतीभरा है, लेकिन असंभव नहीं है। कार्यक्रम में शिक्षिका जूही, निशा चंद्रा, सपना द्विवेदी, किरण दुबे, वंदना सोनी, ममता गवेल, अकांक्षा देवांगन, सुभांजली मिंज, विनिता मिश्रा, जिम्स कश्यप, दिप्ती पांडे, सौरभ चतुर्वेदी, त्रिलोकी देवांगन, पुष्पलता श्रीवास, बुसरा शहनाज, दीपा पटेल, सुभद्रा महंत, शर्मिष्ठा शर्मा ने योगदान दिया। संजना और योगेश के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ट्रीवार्ड फाउंडेशन के टीम लीडर गनेश महंत, अन्य सदस्य प्रमोद चौहान, अमित शाह, अभिषेक, दिलीप पटेल, महेश्वर सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
बच्चों के साथ स्वादिष्ट भोजन का उठाया लुत्फ
पौधारोपण के उपरांत स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य विवेक लांडे द्वारा ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन की टीम को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया। शिक्षिका जूही ने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन मीनू के हिसाब से भोजन परोसा जाता है। सप्ताह एक दिन शनिवार को खिचड़ी के रूप में पौष्टिक आहार दिया जाता है। फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन की प्रशंसा की। भोजन के उपरांत प्राचार्य विवेक लांडे द्वारा फाउंडेशन टीम के साथ शिक्षा से जुड़ी बातों को साझा किया गया। उन्होंने कहा कि आज के समय में हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी हो गया है। श्री लांडे ने कहा कि योग्यता हासिल करने के बाद किसी को बताने की जरूरत नहीं पड़ती, आप स्वयं ही लोगों की नजर में आ जाते हैं।