सीतापुर। सरगुजा जिले में नेशनल हाईवे 43 के पास ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी में हुआ।
घायलों ने पुलिस को बताया कि वे किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहें थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सीतापुर भेजा है। मौके पर गुस्साए भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी।