बिलासपुर। सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक चालक कोयला खाली करके वापस पाली लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। हादसा कोनी थाना क्षेत्र में हुआ है।
अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर लोखंडी गांव के पास कोल डिपो है, जहां कोरबा के पाली निवासी व ट्रक चालक रोशन मानिकपुरी कोयला खाली करने आया था। कोयला लोड गाड़ी को खाली करने के बाद रोशन वापस लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कोनी थाना क्षेत्रांतर्गत ट्रक को ठोकर मार दी। घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को केबिन से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
