रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। टीएस सिंहदेव पद को लेकर बीच में नाराज भी चल रहे थे। साथ ही उन्हें लेकर छत्तीसगढ़ में हमेशा ढाई-ढाई साल वाले फॉर्म्युले की चर्चा होते रहती है। वहीं, पार्टी नेतृत्व सीएम भूपेश बघेल के साथ लगातार उनके रिश्ते सामान्य करने की कोशिश में जुटी रही है।
विवाद थमने के बाद टीएस सिंहदेव हाल के दिनों में सीएम भूपेश बघेल के साथ देखे जा रहे थे। वह लगातार सीएम के साथ दिख रहे थे। साथ ही पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने कभी ढाई-ढाई साल की बात नहीं की है।
राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में टीएस सिंह देव को डेप्युटी सीएम नियुक्त किया गया है। आलाकमान की तरफ से आदेश जारी होने के बाद संभावना है कि टीएस सिंहदेव जल्द ही उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं, कांग्रेस के इस दांव से छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल बढ़ गई है।