Home » एटीएम तोड़कर 76 लाख की चोरी : दो आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

एटीएम तोड़कर 76 लाख की चोरी : दो आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी

भिलाई। एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ जारी है।
बता दें हुडको और बोरसी क्षेत्र में 27 अगस्त को देर रात अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई की तीन एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर 76 लाख रूपए की चोरी कर ली थी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन को आग के हवाले भी कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने अलग-अलग टीम बनाकर दिल्ली, महाराष्ट्र और मेवात के लिए रवाना किया था।
पुलिस ने हरियाणा मेवात के गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में बताया कि घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने अभी दो आरोपियों सरफराज और नासिर को मेवात हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास 3 लाख रुपये और घटना में इस्तेमाल एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।