Home » खेलते-खेलते नहर में गिरी ढाई साल की बच्ची, डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
छत्तीसगढ़

खेलते-खेलते नहर में गिरी ढाई साल की बच्ची, डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जांजगीर चांपा। खेलते खेलते ढाई साल की बच्ची नहर में जा गिरी। आधे घंटे बाद बच्ची का शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के रसेड़ा गांव का है।

बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते-खेलते नहर में गिर गई। करीब आधे घंटे बाद बच्ची का शव अर्जुनी और करूमहु गांव के बीच माइनर नहर में मिला। पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी अनुसार, ढाई साल की सृष्टि मरकाम अन्य बच्चों के साथ घर के आसपास खेल रही थी। इसी दौरान घर के पास से होकर गुजरी माइनर नहर में जा गिरी और पानी के तेज बहाव में बह गई। साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। तब तक बच्ची पानी के बहाव में काफी दूर जा चुकी थी। गांव के लोगों ने नहर से बच्ची को बाहर निकालने के लिए खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। करीब 30 मिनट बाद बच्ची का शव घटना वाली जगह से एक किलोमीटर दूर अर्जुनी और करूमहु के माइनर नहर में फंसी हुई मिली। मौके पर पहुंची अलकतरा पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। बच्ची के सिर व माथे पर चोट के निशान मिले। बच्ची की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। वहीं, मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।