Home » पान दुकान और बेल्ट शाॅप की आड़ में बेच रहे थे हुक्का सामग्री, दो गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

पान दुकान और बेल्ट शाॅप की आड़ में बेच रहे थे हुक्का सामग्री, दो गिरफ्तार

बिलासपुर। पान दुकान और बेल्ट शाॅप की आड़ में अवैध रूप से हुक्का सामग्री बेचते दो दुकान संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल पुलिस को 8 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि सिंधी कॉलोनी हरदास गेट के पास यश ऑल इन वन पान दुकान के संचालक महेश हर्जपाल अवैध रूप से हुक्का सामग्री बेच रहा है। सूचना पर एसीसीयू बिलासपुर थाना तारबहार व थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर हुक्का के अलग-अलग फ्लेवर, हुक्का पाइप, हुक्का सेट कीमती करीब 10 हजार रूपए जप्त कर युवक के खिलाफ धारा 6 और 24 कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार तारबाहर स्टायल बेल्ट शो रूम के संचालक प्रदीप कुमार वाधवानी के द्वारा अवैध रूप से हुक्का सामग्री बिक्री करने की सूचना पर अलग-अलग फ्लेवरयुक्त हुक्का, पाइप, हुक्का सेट कीमती करीब 55 हजार रूपए जप्त कर धारा 6 एवं 24 कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Search

Archives