कोरबा। न्यूज एंकर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने जिम संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें 5 साल पहले लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्तान के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट पर दर्री सीएसपी आईपीएस राॅबिंसन गुड़िया के द्वारा मामले की दोबारा जांच की जा रही थी। मामले में पुलिस ने तीन माह पहले कोहड़िया मार्ग पर फोरलेन के आसपास खुदाई शुरू की थी। पुलिस को शक है कि युवती का शव कोरबा-दर्री फोरलेन के नीचे दबा हो सकता है। 30 मई को कंकाल की तलाश में फोर लेन के ठीक किनारे खुदाई की गई थी। लेकिन वहां से पुलिस को कुछ नहीं मिला।
पुलिस ने मामले में संदिग्ध जिम संचालक मधुर साहू व एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन का पता चलते ही मधुर साहू पिछले तीन माह से फरार था। पुलिस द्वारा लगातार उसका लोकेशन ट्रेस किया जा रहा था। इसी बीच पुलिस को मधुर साहू के कटघोरा के आसपास होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दबिश देते हुए मधुर साहू को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पूछताछ जारी है। पुलिस मामले में जल्द खुलासा कर सकती है।