Home » केसीएन कंपनी यार्ड में लगी भीषण आग, नर्सरी तक फैली, दो कार और कई बाइक आईं चपेट में
छत्तीसगढ़

केसीएन कंपनी यार्ड में लगी भीषण आग, नर्सरी तक फैली, दो कार और कई बाइक आईं चपेट में

कोरबा। रिसदी स्थित केसीएन कंपनी के यार्ड में भीषण आग लग गई। आग में दो चार पहिया वाहन और कई बाइक जल गईं। आग कंपनी यार्ड से लगी वन विभाग की नर्सरी तक फैल गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही नगर सेना की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, आग यार्ड के पीछे स्थित वन विभाग के जंगल से शुरू हुई। वहां से फैलते हुए यह दीवार के रास्ते यार्ड में खड़ी गाड़ियों तक पहुंच गई। केसीएन कंपनी के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जंगल में आग लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची और न ही समय पर आग पर काबू पाया गया।

नगर सेवा के प्रभारी पीबी सिदार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे खुद मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। यार्ड में खड़ी गाड़ियों के अलावा टायर भी आग की चपेट में आ गए। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Search

Archives