Home » ट्रांसफार्मर में लगे तार की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत, समीप ही स्कूल संचालित हो रहा
छत्तीसगढ़

ट्रांसफार्मर में लगे तार की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत, समीप ही स्कूल संचालित हो रहा

कोरबा। विद्युत विभाग की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार की सुबह बारिश के दौरान करंट की चपेट में आकर दो बछड़ों की मौत हो गई। यह पूरा मामला सीतामढ़ी इमलीडुग्गू सरकारी स्कूल के सामने का है।

जिले के सीतामढ़ी इमलीडुग्गू सरकारी स्कूलों के मुख्य द्वार के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जो हादसों को आमंत्रित कर रहा है। ट्रांसफार्मर काफी नीचे लगा हैं तथा चारों ओर फेंसिंग भी नहीं की गई है, जिससे कोई भी बच्चा चपेट में आ सकता है। ट्रांसफार्मर में लगे तार चपेट में आने से गाय के दो बछड़ों के मौत हो गई। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग से जमीन पर पड़े ट्रांसफार्मर को ऊपर रखवाने और बाउंड्री वॉल के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन विभाग ने किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते एक मूक पशु ट्रांसफार्मर के पास घास चरने के दौरान नंगे तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रांसफार्मर जहां लगा है, वहां सामने ही स्कूल संचालित है। बगल में मंदिर है लिहाजा कभी भी कोई बड़ी घटना कर सकती है। इसी तरह जिले में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर को जमीन से महज दो से ढाई फुट नीचे स्थापित किया गया है। ऊंचाई कम होने की वजह से बच्चे व मवेशी करंट के संपर्क में आ सकते हैं। वर्तमान में बारिश का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में खतरा और भी बढ़ जाता है।

Search

Archives