बीजापुर में शनिवार को मिरतुर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका और कमकानार के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए दोनों नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित है। जवानों ने घटनास्थल से नक्सलियों के शव के साथ पिस्टल, 12 बोर सिंगल शॉर्ट बंदूक सहित अन्य सामान व बीस हजार रुपये बरामद किये गये हैं।
पुलिस के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को मिरतुर-गंगालुर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका व कमकानार के जंगलों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पश्चिम बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम इंजार्च पण्डरु, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम जोगा,एसीएम सोनू, एसीएम राजेश कडती एरिया मिलिट्री इंजेलिजेंस इंचार्ज व अन्य 10 से 15 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर डीआरजी टीम शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्च अभियान के दौरान शनिवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच जप्पेमरका व कमकानार के बीच सुरक्षाबलों का नक्सलियों के साथ अलग -अलग समय पर मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ के बाद कार्डन एवं सर्च कार्यवाही के दौरान घटनास्थल से 2 महिला नक्सलियों के शव के साथ 9 एमएम पिस्टल, 12 बोर सिंगल शॉर्ट बंदूक, 10 नग जिलेटिन स्टीक, 5 मीटर कॉर्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, वायरलेस सेट, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, दवाइयां, रोजमर्रा के सामान सहित 500 – 500 के 40 नोट कुल 20 हजार रुपये बरामद किये गये है।
मुठभेड़ में मारी गई नक्सलियों की पहचान 5 लाख की ईनामी गंगालुर एरिया कमेटी सदस्य एसीएम विज्जे ताती उर्फ सुक्की उम्र 35 निवासी बेंगपाल थाना किरंदुल, जो वर्ष 2008 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी। वहीं 5 लाख की ईनामी गंगालुर एरिया कमेटी सदस्य एसीएम नीला फरसा पति मोटू फरसा उर्फ मंगल उम्र 30 निवासी इदेर थाना जांगला, यह वर्ष 2011 से नक्सल संगठन में कार्यरत थी।