Home » पार्षद का रास्ता रोककर मारपीट करने वाले आदतन दो बदमाश गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

पार्षद का रास्ता रोककर मारपीट करने वाले आदतन दो बदमाश गिरफ्तार

कांकेर । नगर के आमापारा पार्षद से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात दो अज्ञात आरोपियों ने नगर के आमापारा के पार्षद सतीश दीपक के साथ मारपीट की थी। पार्षद ने पूरे मामले की रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी।

थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी जिला बदर एवं आदतन गुंडा, बदमाश हैं। आरोपी आशीष सारथी को रामनगर पहाड़ी से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर धारदार चुड़ा और लूट का मोबाइल जब्त किया गया है।

आरोपी आशीष सारथी उर्फ जग्गा निवासी श्रीरामनगर कांकेर और सूरज उर्फ आदि देहारी निवासी राजापारा कांकेर को गिरफ्तार किया गया है। बीती रात पार्षद का रास्ता रोककर आरोपियों ने मारपीट की थी और घटनास्थल से फरार हो गए थे। पूरे मामले को लेकर नगर के पार्षदों में काफी आक्रोश था।

Search

Archives