Home » पिकअप पलटने से दो की मौत, 15 से अधिक घायल, मरही माता के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्घालु
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

पिकअप पलटने से दो की मौत, 15 से अधिक घायल, मरही माता के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्घालु

बिलासपुर। कोटा स्थित मरही माता मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में 30 से 35 श्रद्धालु सवार थे। एक बच्ची व एक महिला की मौत की खबर है, वहीं 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शारदा से मरही माता मंदिर दर्शन करने के लिए पिकअप वाहन में श्रद्धालु गए हुए थे। दर्शन कर जब वे वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान ग्राम सलका नवागांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने कोटा पुलिस को दी। इसके बाद कोटा थाना की डायल 112 सहित कोटा थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई । डॉक्टर द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। दुघर्टना में मासूम कामना यादव व दुवशिया यादव की महिला की मौत हुई है।

Search

Archives