रायगढ़। थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतगर्त एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। बस स्टैण्ड तिराहा के पास सपना मोबाइल दुकान के परछी में सो रहे जगन्नाथ चौहान (25 साल) को उसी के मोहल्ले में रहने वाले दो लड़कों ने चाकू से जानलेवा हमला करने के बाद वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई विष्णु चौहान (20 साल) के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में विधि के साथ संघर्षरत दो बालकों पर हत्या का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा की टीम द्वारा त्वरित जांच, विवेचना कार्यवाही करते हुए दोनों अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया ।
मृतक के परिजनों ने बताया कि जगन्नाथ चौहान घूम-घूम कर कबाड़ी बीनने का काम करता था, जिसका अपचारी बालकों से पूर्व विवाद था । हिरासत में लिये गये अपचारी बालकों ने पूर्व झगड़ा विवाद में जगन्नाथ चौहान के साथ मारपीट कर हत्या करना बताये हैं । दोनों विधि के साथ संघर्षरत दो बालकों से 2 नग चाकू एवं घटना के समय पहने कपड़े को जप्त कर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है ।