Home » रतनपुर मुख्य मार्ग पर हादसा, दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़

रतनपुर मुख्य मार्ग पर हादसा, दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

गौरेला पेंड्रा मरवाही के पेंड्रा रतनपुर मुख्य मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां मोपेड वाहन और पेट्रोल टेंकर आमने सामने से भिड़ गई। वहीं हादसे में मोपेड सवार 4 लोगों में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों महिलाओं की स्थिति गम्भीर बनी हुई है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पेंड्रा रतनपुर मुख्य मार्ग पर घटोली गांव के पास पेट्रोल टैंकर और मोपेड गाड़ी नम्बर सीजी 10 ए. क्यू. 1513 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पेंड्रा की ओर मोपेड में आ रहे मोपेड सवार 2 महिला 2 पुरुष सवार थे हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों महिलाओ की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और  दोनों मृतकों की शव कब्जे में लेकर उसे मर्चुरी में रखवा दिया गया । शुरुआती जानकारी के अनुसार मोपेड सवार लोग पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा गांव की ओर जा रहे थे जबकि पेट्रोल टैंकर पेंड्रा की ओर से रतनपुर की ओर जा रहा था, फिलहाल पेंड्रा पुलिस मृतकों के शव की शिनाख्त कर परिजनों से संपर्क कर रही है।

Search

Archives