कोरबा। असम के गुवाहाटी में 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय (महिला) सीनियर रग्बी चौम्पियनशिप के लिए छग की टीम में कोरबा जिले के पाली की 2 महिला खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है. जो आज असम के लिए रवाना हो गए हैं।
पाली में विगत कुछ समय मे रग्बी खेल के प्रति क्षेत्र के युवा तेजी से आकर्षित हुए हैं। यही कारण है कि नगर का खेल स्टेडियम में सुबह शाम खिलाड़ी बड़ी संख्या में अभ्यास के लिए पहुंच रहे हैं। कोच ओम प्रकाश यादव के मार्गदर्शन में जिला रग्बी एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले की महिला और पुरुष, सीनियर जूनियर वर्ग में कई खिलाड़ी प्रदेश की टीम मे चयनित होकर राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन कर पाली नगर ही नहीं वरन् जिला और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। इसी कड़ी में महिला सीनियर वर्ग राष्ट्रीय रग्बी चौम्पियनशिप मे पाली की हेमा प्रजापति पिता-कन्हैयाराम प्रजापति और रुखमणी पटेल पिता शिवचंद पटेल का चयन प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व के लिए हुआ है। क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।