Home » दर्दनाक हादसा : तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत… गांव में पसरा मातम, सकरी क्षेत्र की घटना
छत्तीसगढ़

दर्दनाक हादसा : तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत… गांव में पसरा मातम, सकरी क्षेत्र की घटना

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम गिरधौन में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गिरधौना निवासी ओमप्रकाश जायसवाल की दो बेटियां चांदनी जायसवाल 13 वर्ष और पार्वती 11 वर्ष मंगलवार की सुबह 8 बजे अपनी दादी के साथ चंडीपारा स्थित तालाब में नहाने गई थी। दादी कपड़े धोकर वापस घर लौट आई, लेकिन दोनों बहनें तालाब में नहा रही थी। जब काफी समय बाद भी दोनों बच्चियां वापस घर नहीं लौटी तो दादी फिर तालाब पहुंची, जहां उनके कपड़े रखे हुए थे, लेकिन बच्चियां नहीं दिखी। अनहोनी की आशंका से दादी ने परिवार के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। सभी तलाब की तरफ पहुंचे और डूबने की आशंका से खोजबीन शुरू की गई। जहां मुरूम के लिए की गई खुदाई के गहरे गड्ढे में दोनों बच्चियां को शव मिला। घटना की सूचना सकरी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

Search

Archives