जांजगीर-चांपा। चोरी के टुल्लू पंप के साथ बिर्रा पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 21-22 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 3.30 बजे बिसाहू लाल के कुआबाड़ी से दो चोर द्वारा टुल्लू पंप की चोरी की घटना को अंजाम देने की सूचना दीनदयाल 40 साल निवासी करनौद ने बिर्रा पुलिस को दी।
सूचना पर तत्काल बिर्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी करते हुए दोनों चोर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन यादव व बसंत खुंटे दोनों निवासी ग्राम नकटीडीह का होना बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का 2 नग टुल्लू मोटर पंप एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।