Home » तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

पिथौरा। तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसा सरायपाली ईवास इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास हुआ। घटना सरायपाली थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि युवकों के शरीर के अंग क्षत-विक्षत हो गए। मृतक युवकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मृतकों की शिनाख्ती में जुट गई है।