तखतपुर। होली के एक दिन पहले ही एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पथरिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम समडील नवापारा निवासी मुकान लश्कर पिता शोभित राम 26 वर्ष अपने मित्र हेमेंद्र मेहर 25 वर्ष के साथ पल्सर बाइक पर सवार होकर मुंगेली की ओर जा रहे थे। तभी पथरिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बाइक दो टुकड़ों में बंट गई। दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना से घायलों के परिवार वालों में होली की खुशियां गम में बदल गई। स्थानीय लोगों ने बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।